23 तारीख को जन-दैनिक में जारी एक लेख में कहा गया है कि चीनी जनता विश्व में विभिन्न स्थानों से आयी सहायता को नहीं भूलेगी,चीन ने विश्व की निस्वार्थ सहायता के प्रति आभार प्रकट किया।
लेख में आगे कहा गया है कि चीन को सहायता की ज़रूरत होने के समय अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन के प्रति संवेदना प्रकट की और चीनी सरकार और जनता द्वारा किए गए प्रयास का समर्थन किया।
लेख में यह भी कहा गया है कि अगर विश्व में कहीं यदि विपदा होती है तो चीनी सरकार और जनता भी पहले की ही तरह सहायता देगी।(होवेइ)