हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन के स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप के प्रति सामग्री और धन देना जारी रखा है।
अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास संस्था द्वारा फिर एक बार विपदा-क्षेत्र में तलाशी, बचाव और बहाली के उपकरण 22 तारीख की सुबह छंदु पहुंचे। जर्मन रेड-क्रॉस द्वारा प्रदान किए गए चल-चिकित्सालय का परिवहन विमान 22 तारीख को जर्मनी से चल कर 23 तारीख को सुबह छंदु पहुंचेगा। 11 जर्मन विशेषज्ञों से गठित राहत दल भी डुचांगयान शहर जाएगा।
तुर्कमेनिस्तान और ताजिकस्तान द्वारा प्रदान किए गए तम्बू और कपड़ों आदि की सहायता सामग्री का चीन में परिवहन किया जाएगा।
पाकिस्तानी सरकार ने 22 तारीख को चीन को और 10 हज़ार तम्बू देने का निर्णय किया।(होवेइ)