कुछ विदेशी नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इधर के दिनों में विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों स्थित चीनी प्रतिनिधि स्थलों में स्छवान में आए भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यूनेस्को स्थित चीन के प्रतिनिधि मंडल ने 19 से 21 मई तक कार्यालय में श्रद्धांजलि स्थल स्थापित किया। यूनेस्को के प्रधान व विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने वहां स्छवान में आए भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। 21 मई को यूनेस्को में सांस्कृतिक विविधता विश्व दिवस की सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लेने वाले सब लोग गतिविधि शुरु होने से पहले स्छवान में आए भूकंप के मृतकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन खड़े रहे।
21 मई को ब्राजील के राष्ट्रपति श्री जोसे अलेन्कार गोमेस दा सिलवा और संसद के अध्यक्ष श्री अर्लिनदो छिनागलिया ने ब्राजील स्थित चीनी दूतावास में स्छवान में आए भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्राजील के सौ फौलो शहर की संसद में भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विषेश सभा बुलाई गई है।
लाइबेरिया के राष्ट्रपति सुश्री एल्लेन जोन्सन सरलीफ और मंत्रिमंडल के सदस्य, हंगरी के प्रधानमंत्री श्री ग्युरछाने फैरैन्स, चेक के प्रधानमंत्री श्री मिरेग टोफोलानेक, कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री ली म्योंग बाक, ग्रीस के प्रधानमंत्री श्री कोस्टास कारोमानलिस आदि ने अलग-अलग तौर पर उन देशों में स्थित चीनी दूतावासों में स्छवान में आए भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।