2008-05-22 19:01:28

चीनी उप भू संसाधन मंत्री ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में संभावित भू आपदा से बचने पर जोर दिया

चीनी भू-संसाधन मंत्री वू शो सू ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी भू-संसाधन मंत्रालय अब स्छवान प्रांत के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में संभावित भू-आपदा की स्थिति का आकलन व इन खतरों से बचने पर जोर दे रहे हैं ।