चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू बांग क्वा ने 22 मई को पेइचिंग में कहा कि स्छ्वान वन छ्वान भूकंप के कारण राहत की आवश्यकता के अनुसार इस साल के बजट के ढांचा में सुधार किया जाएगा और विपत्ति के बाद पुनःनिर्माण के लिये 103 अरब 20 करोड़ य्वान जुटाए जाएंगे।
वू बांग क्वा ने जोर देते हुए कहा कि राहत कार्यों की स्थिति के अनुसार जितने धन की आवश्यकता होगी, उतना धन जुटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहत व पुनःनिर्माण में लगी धनराशि विपत्ति ग्रस्त लोगों के लिये प्रयोग की जाने की गारंटी होनी चाहिए और धन के प्रयोग की स्थिति का लेखा-जोखा भी बढ़ाया जाना चाहिये।(रूपा)