चीनी वाणिज्य मंत्री श्री छन त मिंग ने 22 मई को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस समय चीनी वाणिज्य मंत्रालय भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बाजार स्थिर करने और यातायात व्यवस्था बहाल करने का काम कर रहा है।
श्री छन त मिंग ने कहा कि स्छ्वान प्रांत में भूकंप आने के बाद वाणिज्य मंत्रालय ने राहत सामग्री के परिवहन की भरसक कोशिश की है। अब काम की प्राथमिकता है फौरी सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों और पीड़ितों तक पहुंचाना। (ललिता)