2008-05-22 18:18:50

स्छवान भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जानवरों की महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठाया जा रहा है

चीन के स्छवान प्रांत के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जानवरों की महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ।

अब दस हजार से अधिक पेशावर महामारी निरोधक कार्यकर्ता भूकंप प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे हैं ।वहां का निरीक्षण कर रहे चीनी कृषि मंत्री सुन चेन छाइ ने बताया कि संक्रमण रोग की रोकथाम अब राहत कार्य में बहुत महत्वपूर्ण है।इस के अलावा उन्होंने स्थानीय कृषि विभागों से किसानों को कृषि उत्पादन की बहाली के लिए मदद देने की मांग की ।

सूत्रों के अनुसार चीनी चिकित्सक राहत दल अब भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की हर काउंटी व हर कस्बे में फैल गए हैं ।अब तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में बडी महामारी व आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है ।