2008-05-22 17:27:20

बहुत से देशों के राजनीतिज्ञों ने वनछ्वान भूकंप में मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया

21 और 22 मई को और कुछ देशों के राजनीतिज्ञों ने चीनी दूतावास पहुंचकर वनछ्वान भूकंप में मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया।

फ़िलीपीन्स के सीनेट के अध्यक्ष श्री विल्लार ने 22 मई को राजधानी मनीला स्थित चीनी दूतावास पहुंचकर वनछ्वान भूकंप में मृतकों पर शोक प्रकट किया।

क्यूबा की राज्य-परिषद के सदस्य श्री रौल कास्ट्रो 21 मई को क्यूबा स्थित चीनी दूतावास पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन खड़े रहे। बाद में उन्होंने लिखा कि उन्होंने मृतकों पर शोक प्रकट किया और क्यूबा के लोगों व राष्ट्राध्यक्ष श्री फिदेल कास्ट्रो की ओर से मृतकों के परिजनों, चीनी लोगों, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार को हार्दिक संवेदना दी है।

नाईजीरिया के राष्ट्रपति, आइसलैंड के विदेश मंत्री, हंगरी के प्रधान मंत्री और ब्राजील के उप राष्ट्रपति ने भी चीनी दूतावास पहुंचकर वनछ्वान भूकंप में मृतकों पर शोक प्रकट किया। (ललिता)