समुद्रपारी मीडिया ने हाल में विपदा राहत कार्य में चीनी मुक्ति-सेना और सशस्त्र पुलिस की कार्यवाही पर ध्यान दिया है और चीनी सेना की कार्यवाही का उच्च मूल्यांकन किया।
एसोशिएटिड प्रेस,रायटर्स और ए.एफ़.पी.समेत पश्चिमी प्रमुख मीडिया ने चीन में आए भूकंप की और राहत कार्य की रिपोर्ट दी हैं। एसोशिएटिड प्रेस के संवाददाता ने कहा कि भूकंप आने के बाद तेज़ी से राहत कार्य करने से जाहिर है कि चीन के नेताओं ने विपदा राहत कार्य को महत्वपूर्ण स्थान पर रखा है।
विपदा राहत कार्य में चीनी मुक्ति-सेना और सशस्त्र पुलिस की हृदय स्पर्शी कार्यवाहियों पर बहुत से मीडिया का ध्यान गया है। ए.एफ़.पी.ने कहा कि विश्व में सब से बड़ी सेना ने फिर एक बार विपदा राहत करने का आदेश लिया है।
दूसरी रिपोर्ट के अनुसार,अंतर्राष्ट्रीय विपदा राहत विशेषज्ञों ने भी चीनी सेना की राहत कार्यवाही की प्रशंसा की।(होवेइ)