2008-05-22 14:33:06

कुछ विदेशी नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रधानों ने चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया

इधर के दिनों में कुछ विदेशी नेताओं ने विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों स्थित चीनी प्रतिनिधि स्थलों में स्छवान में आए भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया।

जापान के प्रधानमंत्री श्री फुकुदा यासुओ ने 21 मई को कहा कि भूकंप आने के बाद चीनी नेताओं ने अपने आप भूकंप ग्रस्त क्षेत्र जाकर विपत्ति राहत कार्य का संचालन किया। उन्हें विश्वास है कि चीनी जनता विपत्ति राहत कार्य में सफलता प्राप्त कर सकेगी और जल्द ही घरों का पुन:निर्माण कर सकेगी। 

 तन्ज़ानिया के राष्ट्रपति श्री किक्वेट ने कहा कि चीन सरकार द्वारा किए गए विपत्ति राहत कार्य में मानवीय आधार पर लोगों को वैज्ञानिक रूप से बचाने की नीति अपनाई गई है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री राजापाकसा ने चीन सरकार के तेज व कारगर विपत्ति राहत कार्य की प्रशंसा की।

अल्जीरिया के प्रधानमंत्री श्री बेलक्हादेम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सहायता के जरिए चीन सरकार इस संकट का कुप्रभाव दूर कर सकेगी।

इस के अलावा मलयेशिया, चेक, मोरोक्को आदि के देशों के नेताओं और वियना स्थित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने भी चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया।