चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य श्री ली छांग छुन ने 21 मई को पेइचिंग में एशियान के दस देशों और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य(दस प्लस तीन)की दूसरी मीडिया सहयोग संगोष्ठी के विदेशी प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने पर आभार प्रकट किया।
श्री ली छांग छुन ने कहा कि चीन के स्छवान में भूकंप आने के बाद चीन को एशियान के दस देशों और जापान व कोरिया गणराज्य समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा दी गई संवेदना व सहायता मिली है। इस पर चीन ने आभार प्रकट किया। उन्होंने आशा प्रकट की कि म्येनमार के मीडिया के जरिए म्येनमार में आई आंधी के मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रगट किया जाएगा और म्येनमार की जनता के प्रति संवेदना प्रकट की जाएगी।
श्री ली छांग छुन ने विश्वास प्रकट किया कि चीन सरकार व चीनी जनता की समान कोशिशों से अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति आदि संबंधित पक्षों के समर्थन में पेइचिंग एक विशेष व ऊंचे स्तर के ऑलंपियाड का आयोजन कर सकेगा। आशा है कि दस प्लस तीन के मीडिया सहयोग के जरिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में एशियाई मीडिया की शक्ति उन्नत की जाएगी।
एशियान के दस देशों और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य(दस प्लस तीन)की दूसरी मीडिया सहयोग संगोष्ठी निकट भविष्य में चीन के थिएचिंग शहर में आयोजित होगी।