2008-05-22 11:08:19

चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि जमा किए गए चंदे का विपत्ति राहत कार्य में उपयोग किया जाएगा

चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता श्री वांग फिंग ने 21 मई को पेइचिंग में कहा कि इस सोसाइटी द्वारा प्राप्त चंदे का विपत्ति राहत कार्य में उपयोग किया जाएगा और कोई चंदा नहीं काटा जाएगा।

संवाददाता के साथ इंटरव्यू में श्री वांग फिंग ने कहा कि 20 मई की शाम को 18 बजे तक चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी और विभिन्न स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी को 3 अरब 2 करोड़ 90 लाख चीनी य्वान का देशी-विदेशी पैसा और सामग्री मिली है। अब तक चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को 2 करोड़ 17 लाख 50 हजार य्वान के 18 हजार 5 सौ 10 तंबू भेजे हैं। 

 श्री वांग फिंग ने कहा कि कई सालों तक विभिन्न स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी अंतर्राष्ट्रीय संघ के संबंधित दस्तावेजों और चीन के रेड क्रॉस कानून के संबंधित नियमों के अनुसार प्राप्त किए गए चंदे का उपयोग करती है। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राप्त चंदे का विपत्ति राहत कार्य में उपयोग किया जाएगा।