इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अलग-अलग तौर पर विभिन्न तरीकों से स्छ्वान भूकंप को लेकर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की और राहत सहायता भी दी है।
चीनी उप विदेश मंत्री श्री वांग ई ने 21 तारीख को पेइचिंग में चीन सरकार की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दी गई 80 लाख अमरीकी डॉलर मूल्य की आपात मानवतावादी सहायता स्वीकार की।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलात के वरिष्ठ उच्चायुक्त श्री एनटोनिओ गुटरेस ने 21 तारीख को जैनेवा में घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलात के वरिष्ठ उच्चायुक्त ने चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 11 हजार तंबू दिये, जिन की कुल रकम लगभग 30 लाख अमरीकी डॉलर है। श्री गुटरेस ने चीन सरकार के भूकंप राहत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।
मलेशिया के सर्वोच्च राजाध्यक्ष श्री सुलतान मिजान जाईनल आबीदीन , कैनेडा के गर्वनर मिछा इले जीन, अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति श्री हालीली और सऊदी अरब, इज़राइल, मोजांबिक, अल्बानिया आदि देशों के नेताओं ने भी अलग-अलग तौर पर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की।
इधर के दिनों में अनेक देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चीन के राहत कार्य में मदद की है । 21 तारीख को एशियाई विकास बैंक के गर्वनर श्री हारुहिको कुरोदा ने फिलीपींस स्थित चीनी दूतावास में शोक प्रकट करते समय बताया कि एशियाई विकास बैंक हर समय चीन के भूकंप के पुनः निर्माण कार्य में सहायता देने को तैयार है।(श्याओयांग)