19 से 21 मई तक, चीन का राष्ट्रीय शोक दिवस है। इधर के दिनों में अमरीका, जापान, थाईलैंड, वियतनाम और न्यूजीलैंड आदि देशों के चीनियों व प्रवासी चीनियों , चीनी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तौर पर शोक प्रकट करने की गतिविधियां कीं।
अमरीका के वाशिंगटन, थाईलैंड और जापान के प्रवासी चीनियों ने इधर के दिनों में अलग-अलग तौर पर मोमबतियां जला कर शोक प्रकट किया। थाईलैंड में रहने वाले चीनियों व प्रवासी चीनियों ने अलग-अलग तौर पर पैसे देकर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सहायता दी। 21 तारीख तक, उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 32 लाख अमरीकी डॉलर का चंदा दिया है।
इन के अलावा, वियतनाम, न्यूजीलैंड, घाना, फिलीपींस, म्येंमार आदि देशों के चीनी कारोबारों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों और चीनी विद्यार्थियों ने अलग-अलग तौर पर दूतावासों में जाकर शोक प्रकट किया।(श्याओयांग)