2008-05-22 10:08:23

चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में व्यस्त रहे डॉक्टरों की कहानी

चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में चीन के विभिन्न स्थलों से आये 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर भी राहत कार्य कर रहे हैं। अब उन की कहानी सुनिये।

19 तारीख को सी आर आई के संवाददाता स्छ्वान प्रांत के च्यांग यो शहर पहुंचे। च्यांग यो शहर भूकंप ग्रस्त क्षेत्र म्येनयांग शहर और वन छ्वान काऊंटी आदि स्थलों से नजदीक है। च्यांग यो शहर के जन अस्पताल ने बड़े भूकंप के बाद तुरंत घायलों का इलाज करने का मिशन निभाया। च्यांग यो शहर के जन अस्पताल के प्रधान श्री हू योंग क्वांग ने कहा कि हांलाकि शहर के विभिन्न अस्पताल रोगियों से भरे हुए हैं, फिर भी चिकित्सक रोगियों का हरसंभव इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं।

दवा के अभाव के बावजूद , हमारा अस्पताल हर एक रोगी का इलाज करने की कोशिश कर रहा है। हमारे चिकित्सक कई दिनों तक नहीं सो पाये हैं। वे घास के मैदान पर थोड़ा सा आराम करने के बाद पुनः इलाज में लग जा रहे हैं।

श्री हू के परिचय के अनुसार, हाल ही में इस अस्पताल में स्थानीय चिकित्सकों को छोड़कर शांगहाई के दूसरे सैन्य अस्पताल और च्यांग सू प्रांत के नानचींग प्रथम अस्पताल के चिकित्सक भी हैं। घटनास्थल पर घायलों का इलाज कर रहे नान चींग शहर के प्रथम अस्पताल के उप प्रधान श्री वांग ली मींग ने कहा कि वे लोग मिशन पाने के तुरंत बाद भूकंप ग्रस्त क्षेत्र आये हैं।

आठ बजकर दस मिनट पर सूचना पाने के बाद हम 10 बजे अस्पताल से रवाना हुए। ग्यारह बजे हम विमान पर सवार हुए। दोपहर बाद दो बजे हम छंदु हवाई अड्डे पर पहुंचे और रात को 12 बजे हम च्यांग यो शहर के जन अस्पताल में आये।

नान चींग प्रथम अस्पताल के चिकित्सकों की ही तरह, भूकंप आने के बाद चीन के विभिन्न स्थलों के अस्पतालों के चिकित्सकों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में भाग लेने का आवेदन दिया। भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में जाने के रास्ते बंद होने की वजह से वे राहत सेना के साथ पैदल या हैलिकॉप्टरों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र गये। चीनी राज्य परिषद के भूकंप विरोधी व राहत कार्य की कमांड के चिकित्सा व संक्रमक रोगों के रोकथाम दल के प्रधान श्री काओ छ्यांग ने 15 तारीख को संवाददाता के साथ साक्षात्कार में चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया।

स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के प्रति देश के 60 लाख चिकित्सक बहुत चिंतित हैं। चीनी स्वास्थ्य व्यवस्था द्वारा भेजा गया आपात चिकित्सक दल भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के अस्पतालों और अस्थायी चिकित्सा केंद्रों में व्यस्त हैं। कुछ चिकित्सक क्रमशः बीस घंटों तक लगातार काम कर रहे हैं और वे बहुत थक गये हैं।

छंदु शहर के चींग च्यांग जिले के एक अस्पताल में नर्स ध्यान से गर्भवती स्त्रियों और शिशुओं की देखभाल कर रही हैं। एक नर्स क्रमशः अस्पताल में लगातार 24 घंटों तक काम कर रही हैं और अपने बच्चे को नहीं देख पाने का समय भी उन के पास नहीं है।

सभी शिशुओं को हमारी देखभाल की ज़रूरत है। अब उन के मां-बाप यहां नहीं हैं, इसलिए हम ही उन की माताएं हैं।

चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए स्छ्वान प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में एक ही रात में अनेक नये शिशुओं का नाम जडं शन रखा गया, जिस का अर्थ है, भूकंप के दौरान उन का जन्म हुआ है। शिशुओं के माता-पिता आशा करते हैं कि शिशु बड़े होने के बाद भी इस विशेष वक्त को याद करेंगे। एक पिता ने कहा,

आज की इस कठिन स्थिति में शिशु का सुरक्षित जन्म हो गया है। मैं चिकित्सकों के प्रति बड़ा आभार प्रकट करना चाहता हूं।

एक मां ने कहा ,मुझे ये चिकित्सक बहुत अच्छे लगते हैं। मैं उन पर पूरा विश्वास करती हूं और उन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। (श्याओयांग)