2008-05-21 19:05:01

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने बलपूर्वक कहा कि भूकंप के राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ आर्थिक विकास पर भी जोर दिया जाना चाहिये।

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 21 मई को पेइचिंग में बलपूर्वक कहा कि वर्तमान में भूकंप के राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ आर्थिक विकास पर भी जोर दिया जाना चाहिये।

वन चा पाओ ने उसी दिन राज्य-परिषद की नियमित सभा में भूकंप के राहत व आर्थिक कार्य का जायजा लिया।

सभा में कहा गया कि राहत कार्य पूरी तरह किया जाना और घायलों को अच्छे अस्पताल में भर्ती किया जाना व विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रमण रोगों को रोका जाना चाहिये तथा भूकंप ग्रस्त लोगों को पदार्थ, कपड़ा, आवास व पेयजल की गारंटी की जानी चाहिये एवं उत्पादन व विपत्ति के बाद पुनःनिर्माण की बहाली भी की जानी चाहिये।(रूपा)