2008-05-21 18:11:57

स्छवान प्रांत में मृतकों की संख्या 41353 तक पहुंची

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय से मिली खबर के अनुसार 21 तारीख के 12 बजे तक स्छवान प्रांत के जबरदस्त भूकंप के मृतकों की संख्या 41353 तक जा पहुंची है ,2 लाख 70 हजार से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं और 32000 से अधिक व्यक्ति लापता हैं ।

20 तारीख के 24 बजे तक मलबे से बचाये गये जीवित व्यक्तियों की संख्या 6452 है और सुरक्षित स्थानों में पहुंचाये गये व्यक्तियों की संख्या 396811 है ।

21 तारीख के दोपहर तक देशी-विदेशी प्रतिदान की कुल रकम 16 अरब चीनी य्वान है ।

21 तारीख के 14 बजे तक विभिन्न स्तरों की सरकारों ने बचाव व राहत कार्य में लगभग 12अरब 90 करोड य्वान की पूंजी लगायी ।