चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय से मिली खबर के अनुसार 21 तारीख के 12 बजे तक स्छवान प्रांत के जबरदस्त भूकंप के मृतकों की संख्या 41353 तक जा पहुंची है ,2 लाख 70 हजार से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं और 32000 से अधिक व्यक्ति लापता हैं ।
20 तारीख के 24 बजे तक मलबे से बचाये गये जीवित व्यक्तियों की संख्या 6452 है और सुरक्षित स्थानों में पहुंचाये गये व्यक्तियों की संख्या 396811 है ।
21 तारीख के दोपहर तक देशी-विदेशी प्रतिदान की कुल रकम 16 अरब चीनी य्वान है ।
21 तारीख के 14 बजे तक विभिन्न स्तरों की सरकारों ने बचाव व राहत कार्य में लगभग 12अरब 90 करोड य्वान की पूंजी लगायी ।