
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चिकित्सा राहत अब भूकंप प्रभावित हर काउंटी व हर टाउनशिप में उपलब्ध है ।
वर्तमान में चीन के स्छवान प्रांत में चिकित्सा राहत दे रहे चिकित्सा कर्मियों की संख्या 45हजार है ,जिन में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य विभागों के चिकित्सा कर्मियों की संख्या 11हजार है ।
21 तारीख को स्छवान में 1121 घायल हुए व्यक्ति प्रांत के बाहर स्थानांतरित किये गये ।इस से पहले लगभग 2000 घायलों को बाहर स्थानांतरित किया गया है ।
