2008-05-21 17:29:42
चीनी कस्टम ने कुल मिलाकर 119 खेप वाली राहत सामग्री व राहत कर्मियों को जांच करने के बाद आने दिया
20 मई के तीसरे पहर तीन बजे, चीनी कस्टम ने कुल मिलाकर 19 खेपों वाली राहत सामग्री व राहत कर्मियों की तुरंत जांच करने के बाद आने दी जिन में रूस,जापान, अमरीका व थाईवान आदि 21 देशों व क्षेत्रों के 72 खेपों की राहत सामग्री और राहत कर्मचारी व डॉक्टर शामिल हैं। राहत सामग्री में मुख्यतः समुदी उपग्रह टेली फोन , वन-आफ इंजेक्टर, डीजल जैनरेटर, कटाई मशीन, ऑक्सीजन मशीन, खाद्य पदार्थ और बिस्तर आदि शामिल हैं।(श्याओयांग)