इधर के दिनों में जोर्डन, इटली, उक्रेन, जापान और जर्मनी ने अलग-अलग तौर पर चीन के वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सामग्री व चिकित्सा सहायता प्रदान की है।
21 मई को जोर्डन द्वारा प्रदत्त की गयी राहत सामग्री विशेष विमान से छंदु हवाई अड्डा पहुंची, जिस में टैंट, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं।
21 मई को चीनी विदेश मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इटली ने चीन को 10 लाख यूरो व 15 लाख मूल्य की सामग्री सहायता प्रदान की है। वह हाल में चीन में 16 चिकित्सा कर्मियों को भी भेजेगा।
उक्रेन की राहत सामग्री 21 मई की 13 बज कर 10 मिनट पर छंदु पहुंची, जिस में टैंट व चिकित्सा संयंत्र शामिल हैं।
जापानी चिकित्सा दल 20 मई की रात को छंदु पहुंचा, जो 23 व्यक्तियों से गठित है।
दसेक जर्मन विशेषज्ञों से गठित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा राहत दल 19 मई की रात को स्छ्वान पहुंचा। चीन जर्मनी के साथ सहयोग कर स्छ्वान में अस्पताल की स्थापना करेगा।।(रूपा)