2008-05-21 17:07:18

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रमण रोग की रोकथाम के लिये और अधिक चिकित्सा कर्मियों को भेजेगा

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के न्यूज प्रवक्ता माओ छुन एन ने 21 मई को हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रमण रोग की रोकथाम के लिये और अधिक चिकित्सा कर्मियों को भेजेगा।

उन्होंने कहा कि हाल के पांच दिनों में मंत्रालय विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के सभी गांवों व काऊंटियों में संक्रमण रोग पर नियंत्रण के लिये और 2500 चिकित्सा कर्मचारियों को भेजेगा। इस के अलावा हम संक्रमण की रोकथाम वाली चीजों की आपूर्ति की गारंटी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान में स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में कुल 40 हजार चिकित्सा कर्मचारी हैं और वर्तमान तक विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रमण रोग व सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना की रिपोर्ट नहीं है।(रूपा)