अनाथों,बेघर वृद्धों और विकलांग व्यक्तियों का बुनियादी जीवन सुनिश्चित करने के लिए चीनी केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने उन को प्रति माह 600 य्वान देने का निर्णय किया है।
चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के उप मंत्री श्री चांग ली ने 20 तारीख को पेइचिंग में चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि वर्तमान में विपदा-क्षेत्र में 70 से अधिक अनाथ और 40 से अधिक बेघर वृद्ध और विकलांग वृद्ध हैं। स्छ्वान प्रांत उक्त व्यक्तियों के लिए कल्याण सुविधाओं की पुनःस्थापना करेगा।(होवेइ)