2008-05-21 11:12:57

जोर्डन,जापान और जर्मनी ने चीन को सामान और चिकित्सा सहायता दी

 हाल में जोर्डन,जापान और जर्मनी ने अलग-अलग तौर पर चीन के स्छ्वान भूकंप के विपदा-क्षेत्र के लिए सामान और चिकित्सा सहायता दी है।

17 तारीख के तड़के, जोर्डन द्वारा भेजा गया सामान छंदु श्वांगल्यु हवाई अडडे पर पहुंचा। भेजे गए सामान में तम्बू, पलंग, गद्दियां और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। 

 जापानी चिकित्सा दल 20 तारीख की रात को चीन के स्छ्वान हवाई अडडे पर पहुंचा,23 व्यक्तियों से गठित इस चिकित्सा दल में शल्य चिकित्सा सम्बन्धी, आयुर्विज्ञान संबन्धी, पेडिआट्रिक्स और छूत की बीमारी के विशेषज्ञ शामिल हैं। विमान में 5 टन सहायता सामान था।

10 से अधिक जर्मन विशेषज्ञों से गठित चिकित्सा दल 19 तारीख की रात को चीन के स्छ्वान में पहुंचा और चीन के साथ स्छ्वान में चिकित्साल्य की स्थापना करेगा।(होवेइ)