20 मई को सुबह 10 बजे तक चीन के राष्ट्रीय और प्रांतीय भूकंप आपात बचाव दलों ने स्छवान में आए भूकंप में कुल 320 व्यक्तियों को बचाया है।
20 मई को चीन के भूकंप ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार चीन के राष्ट्रीय भूकंप आपात बचाव दल ने कुल 48 व्यक्तियों को बचाया और प्रांतीय भूकंप आपात बचाव दलों ने कुल 272 जीवित व्यक्तियों को बचाया।
इस के साथ-साथ चीन के भूकंप ब्यूरो स्छवान के वनछवान में आए भूकंप का निगरानी कार्य भी कर रहा है। इस समय 24 घंटों में भूकंप स्थिति के विश्लेषण की व्यवस्था अपनाई गई है।