2008-05-21 10:26:15

विदेशी नेताओं, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रधानों और विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों ने विदेश में स्थित चीनी संस्थाओं में स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 19 से 21 मई तक चीन में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया है। स्छवान में आए भूकंप में मृतकों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए विदेशों में स्थित चीनी संस्थाओं में झंडा आधा झुकाया गया है। विदेशों में स्थित चीनी दूतावास में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की पुस्तक रखी हुई है । 20 मई की रात को 23 बजे तक 70 से अधिक देशों के नेताओं, विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों और विदेशी राजदूतों ने विदेशों में स्थित चीनी दूतावास में स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले विदेशी नेता हैं:पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री मुशर्ऱफ, फ्रांस के राष्ट्रपति श्री सार्कोजी, अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश, बुरुन्डी के राष्ट्रपति श्री नकुरुनजीजा, क्रोशिया के राष्ट्रपति श्री मेसिज आदि।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले विदेशी सरकारों के नेता हैं:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री जिलानी, नेपाल के प्रधानमंत्री श्री कोइराला, वियतनाम के प्रधानमंत्री श्री नगुयेन टान दूंग, लाओस के प्रधानमंत्री श्री बौअसोन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ब्राऊन आदि। 

 संयुक्ता राष्ट्र महा सचिव श्री बान की मून, विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक श्री लामे, संयुक्ता राष्ट्र के जैनेवा कार्यालय के प्रधान श्री ओरजहोनीकिजे, अंतर्राष्ट्रीय उत्प्रवासी संगठन के महानिदेशक श्री मकिनले, युरोपीय संघ के अधिकारी, विश्व मौसम संगठन औदि के अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने भी संबंधित संगठनों स्थित चीनी संस्थाओं में स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।