चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की अनुशासन जांच कमेटी के अध्यक्ष श्री ह क्वो छांग ने 20 मई को छुंग छिंग में विपत्ति राहत कार्य का निर्देशन किया है।
श्री ह क्वो छांग ने छुंग छिंग शहर के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में मकानों के ध्वस्त होने की स्थिति का निरीक्षण किया, घायल हुए लोगों और मृतकों के परिवरजनों को देखा और छुंग छिंग में विपत्ति राहत कार्य का निर्देशन किया और स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने के कामों का परिचय दिया।
उन्होंने चिकित्सा संबंधी कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे घायल हुए लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश करें।