चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि स्छवान में बड़ा भूकंप आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन के प्रति संवेदना व्यक्त की और राहत भी प्रदान की ।चीन सरकार व चीनी जनता इस के प्रति आभारी है ।उन्होंने कहा ,इन संवेदनाओं व राहत से चीनी जनता के प्रति विश्व के विभिन्न देशों की सरकारों व जनता की मैत्री व पवित्र मानववादी भावनाएं जाहिर हुई हैं ।हमें पक्का विश्वास है कि चीन सरकार के नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जोरदार समर्थन से चीनी जनता एकजुट होकर सभी कठिनाइयों को दूर कर भूकंप के मुकाबले व राहत कार्य में विजय पाएगी ।
अब तक 166 देशों व तीस से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चीन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।चीन स्थित लगभग सौ देशों के दूतावासों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालयों में आधा झंडा झुकाया गया है।