2008-05-20 18:49:57

चीन सरकार भूकंप प्रभावित लोगों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने की अथक कोशिश कर रही है

चीन सरकार स्छवान प्रांत में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में सामग्री की सप्लाई और लोगों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने की अथक कोशिश कर रही है।

20 तारीख के दोपहर तक स्छवान की गंभीर रूप से प्रभावित 8 काऊंटी शहरों का बाहरी दुनिया के साथ संचार संपर्क बना रहा ।मुख्य बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य रहा और खाद्य पदार्थों के दाम स्थिर रहे ।