2008-05-20 18:28:30

चीनी सेना के जवान भूकंप प्रभावित गांवों में राहत काम कर रहे हैं

चीनी सेना की अनेक छोटी तलाश टुकडियां अब स्छवान प्रांत के गंभीर रूप से भूकंप प्रभावित 40 कस्बों के 405 गांवों में राहत काम कर रही हैं ।

इस से पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सेना से यथाशीघ्र ही सभी प्रभावित गांवों में पहुंचकर कठिनाइयों में फंसे सभी लोगों को राहत देने की मांग की ।

चीनी सेना की टुकडियां पैदल ,गाडी व विमान से गांवों में पहुंचीं ।टुकडियों के जवान गांव पहुंचकर गांववासियों को दवाइयां ,खाद्य पदार्थ व मिनरल वाटर बांट रहे हैं और ढहे हुए मकानों में तलाशी का काम भी कर रहे हैं ।