पेइचिंग समयानुसार 19 तारीख की 14बजकर 28 मिनट पर हू चिन थाओ ,चांग च मिन ,वू पान क्वो व वन चा पाओ समेत चीनी नेताओं ने देश की विभिन्न जातियों की जनता के साथ स्छवान भूकंप के मृतकों का शोक मनाने के लिए तीन मिनट का मौन रखा ।
19 तारीख की सुबह राजधानी पेइचिंग के थियन आन मन चौक पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया ।19 तारीख की सुबह 80 देशों के राजदूतों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने चीनी मंत्रालय आकर स्छवान भूकंप के मृतकों के लिए शोक मनाया ।
19 तारीख की सुबह हांग कांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों की सरकारी संस्थाओं ,स्कूलों व अन्य अहम स्थलों पर भूकंप मृतकों की याद के लिए राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाया गया ।चीन के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव का काम कर रहे रूस ,दक्षिण कोरिया ,जापान व सिंगापुर की अंतरराष्ट्रीय राहत टीमों के सदस्यों ने भी चीनी जनता के साथ 19 तारीख की दोपहर के बाद तीन मिनट का मौन रखा ।
19 तारीख को 14 बजकर 28 मिनट पर चीन के तिब्बत की राजधानी लहासा में हार्न बजने लगा । पोताला चौक पर विभिन्न जातियों के कई हजार लोगों ने स्छवान भूकंप के शिकारों के प्रति मौन रखा ।
चीन सरकार ने 19 मई से 21 मई तक तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है ।इस दौरान ऑलंपिक मशाल रिले अस्थाई तौर पर बंद रहेगी और मनोरंजन की सभी गतिविधियां भी बंद रहेंगी ।