रूसी चिकित्सा टीम 20 तारीख की सुबर विमान से चीन के स्छवांग प्रांत के चन तू शहर में पहुंची ।विमान पर चलता फिरता अस्पताल ,वाहन व राहत सामग्री है ।
20 तारीख के दोपहर के बाद एक अन्य रूसी विमान ने 36 टन राहत सामग्रियां चन तू पहुंचायीं ,जिन में 7 टन दवाइयां ।
सूत्रों के अनुसार राहत काम की वास्तविक जरूरत की अनुसार चीनी रेत क्रोस संघ जर्मनी ,इटली ,रूस व जापान की चिकित्सा टीमों की सहायता स्वीकार करेगा ।जरूरत के मुताबिक चीनी रेत क्रोस संघ विभिन्न देशों के रेत क्रोस संघों के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखेगा ।