अमरीकी सरकार ने वनछ्वान भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों के लिए और 10 लाख डॉलर मूल्य की राहत सामग्री देने का फैसला किया, जिनमें खाद्य, बिजली उत्पादन मशीन आदि शामिल हैं। यह राहत सामग्री अमरीका के विशेष विमान से 21 मई को स्छ्वान प्रांत की राजधानी छंगदु पहुंचाई जाएगी। अब तक अमरीकी सरकार और अमरीका के विभिन्न जगतों ने 3 करोड़ 40 लाख से ज्यादा मूल्य की पूंजी व सामग्री दी है।
रूस का चिकित्सा दल 20 मई की सुबह विमान से छंगदु पहुंचा। विमान में मुक्त अस्पताल, यातायात संस्थापन व राहत सामग्री है। 20 मई को तीसरे पहर रूस का एक अन्य विमान 36 टन मानवीय राहत सामग्री लेकर छंगदु पहुंचेगा, जिसमें 7 टन दवाई शामिल है।
20 मई को ब्राजील आदि 6 लातिन-अमरीकी देशों ने चीनी विदेश मंत्रालय को भूकंप राहत सामग्री की सूचि हस्तांतरित की और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया तथा राहत काम में चीन का सम्रर्थन किया। ब्राजील ने चीन को 2 लाख डॉलर का चंदा दिया। (ललिता)