2008-05-20 17:42:05

कई देशों के सरकारी प्रधानों ने चीनी दूतावास आकर वन छ्वान भूकंप में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया

इधर के दिनों में जनवादी कोरिया, पेरू, जनवादी कोरिया, चिली, लेबनान, कोडोडिवा आदि देशों के सरकारी प्रधानों ने अलग-अलग तौर पर चीनी दूतावास आकर चीन के वन छ्वान भूकंप में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया।

जनवादी कोरिया के नेताओं व संबंधित संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों ने 20 मई को जनवादी कोरिया स्थित चीनी दूतावास आकर भूकंप में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विश्वास जताया कि चीनी जनता कठिनाइयों का सामना कर अपने घर का पुनःनिर्माण कर सकेगी।

मंगोलिया की संसद के अध्यक्ष डानजान और विदेश मंत्री ओयुन ने 20 मई को मंगोलिया स्थित चीनी दूतावास आकर वन छ्वान भूकंप में मृत्यु लोगों के प्रति शोक प्रकट किया।

पेरू के राष्ट्रपति 19 मई को पेरू स्थित चीनी दूतावास पहुंचे। उन्होंने भूकंप में चीन सरकार की कारगर व तेज राहत की तारीफ की और विश्वास व्यक्त किया है कि चीन विपत्ति का सामना करेगा और ऑलंपिक का सफलता से आयोजन करेगा।

उसी दिन पेरू के प्रथम उप राष्ट्रपति, सरकार के प्रधान मंत्री और अन्य दस मंत्री, प्रवासी चीनी व समाज के विभिन्न जगत के लोग संवेदना के लिये चीनी दूतावास आए।

19 मई को पेरू की सभी सरकारी संस्थाओं, फौजी संस्थाओं, पुलिस संस्थाओं ने संवेदना व्यक्त करने के लिये आधा झंडा झुकाया।

चिली के संसद अध्यक्ष जालडिवार व बस्टोस ने 19 मई की सुबह चिली स्थित चीनी दूतावास आकर भूकंप में मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया।

कोडोडिवा के विदेश मंत्री ने 19 मई की शाम को चीनी दूतावास आकर अपनी संवेदना व्यक्त की।(रूपा)