संयुक्त राष्ट्र विपत्ति रोकथाम के रणनीतिक सचिव कार्यालय के कार्यान्वयन सचिव सालवानो ने 19 मई को कहा कि वन छ्वान भूकंप के बाद अभी बच्चों को शिक्षा देने व संक्रमण रोग पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिये।
सालवानो ने कहा कि सवाल के समाधान में स्थानीय सरकारों, संबंधित विभागों, समाज के विभिन्न जगतों की समान व कठिन कोशिश की आवश्यकता है। इस दौरान बच्चों को विशेष देखभाल की जानी चाहिये और उन्हें शिक्षा भी दी जानी चाहिये।
इस के साथ उन्होंने कहा कि संक्रामक रोग पर नियंत्रण करना सब से मुख्य सवालों में से एक है। विपत्ति ग्रस्त लोगों के लिये जब तक बच्चों की शिक्षा व संक्रमण रोग पर नियंत्रण संबंधित सवालों का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक वे संपूर्ण पुनः निर्माण का संजीदगी से इंतजार करते रहेंगे।(रूपा)