2008-05-20 10:56:05

विदेशी मीडिया ने चीन के शोक दिवस की गतिविधियों पर ध्यान दिया

19 तारीख चीनी जनता द्वारा स्छ्वान प्रांत की वन छ्वान काऊंटी में आए बड़े भूकंप में मृतकों की स्मृति में घोषित तीन दिनों के शोक दिवस का प्रथम दिन है। विदेशी मीडिया ने उसी दिन अलग अलग तौर पर चीन के विभिन्न स्थलों में आयोजित हुई भिन्न-भिन्न गतिविधियों की रिपोर्टिंग की।

अमरीका की ए पी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी भूकंप के एक हफ्ते के बाद, यानि 19 मई के तीसरे पहर दो बजकर 28 मिनट पर, चीन के विभिन्न स्थलों में जहाज़ों व गाडियों ने भौंपू बजाना शुरू किया। चीनी जनता ने भूकंप के मृतकों के लिए तीन मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया। सभी लोगों ने खड़े हो कर शोक प्रकट किया।
रयूटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्छ्वान भूकंप के एक हफ्ते के बाद चीन के विभिन्न स्थलों में नागरिकों ने तीन मिनटों के लिए मौन रख कर शोक प्रकट किया, साथ ही चीन के शांगहाई और शनजडं के स्टॉक बाजार ने भी अस्थायी रूप से तीन मिनटों के लिए सौदा बंद किया। इस के अलावा, शोक दिवस के दौरान, चीनी राष्ट्रीय थियेटर में भी सभी कार्यक्रम बंद रहेंगे, विभिन्न स्थलों के बार, कारा ओके और फिल्म घर भी बंद रहेंगे।

फ्रांसीसी ए एफ पी, कोरिया गणराज्य की संयुक्त समाचार एजेंसी, ब्रिटिश बी बी सी, अमरीकी सी एन एन आदि विदेशी मीडिया ने अलग-अलग तौर पर जोर दिया कि यह चीन द्वारा भारी विपत्ति के मृतकों के लिए की गयी प्रथम राष्ट्रीय शोक प्रकट करने की गतिविधि है।(श्याओयांग)