2008-05-20 10:20:05

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया

19 मई को कुछ विदेशी नेताओं ने चीन के स्छवान में आए गंभीर भूकंप पर चीनी जनता को संवेदना दी और चीन के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया।

संयुक्ता राष्ट्र महा सचिव श्री बान की मून ने 19 मई की सुबह संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थाई प्रतिनिधि मंडल के ठिकाने पर स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने चुनौतियों के सामने चीन की शक्ति व साहस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्हें विश्वास है कि चीन सरकार के नेतृत्व में चीनी जनता वर्तमान कठिनाइयों को दूर कर सकेगी। 

 फिनलैंड के प्रधानमंत्री श्री माट्टि वानहानेन 19 मई की सुबह फिनलैंड स्थित चीनी दूतावास में स्छवान में आए भूकंप के हताहतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौन खड़े रहे। उन्होंने कहा कि इस संकट में चीन सरकार ने समय पर कारगर राहत कदम उठाए हैं।

कोरिया गणराज्य के कूटनीतिक व व्यापार मंत्री श्री यु मयोन्ग हवान ने 19 मई की शाम को कोरिया गणराज्य स्थित चीन के दूतावास में स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद चीनी नेताओं और चीनी जनता की कार्यवाहियों ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है।

एशिया एक दूसरे की सहायता व विश्वास संघ के सचिवालय के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री जान्दोस असानोव ने 19 मई को कजाकिस्तान स्थित चीन के दूतावास के अलमा-आटा प्रतिनिधि स्थल में स्छवान में आए भूकंप में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें विश्वास है कि चीन सरकार और चीनी जनता में संकट को पराजित करने की शक्ति है।