2008-05-20 09:24:21

चीन के नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग की रोकथाम की सामग्री के परिवहन में गति दी

चीन के नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने 17 से 19 मई तक पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में 1300टन से अधिक की अत्यावश्यक संक्रामक रोग की रोकथाम की सामग्री व चिकित्सा यंत्र का परिवहन किया, ताकि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग की रोकथाम व घायल हुए लोगों का उपचार किया जा सके।

नागरिक उड्डयन ब्यूरो के अध्यक्ष श्री ली चा शांग ने कहा कि इधर के दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े पैमाने पर संक्रामक रोग की रोकथाम की सामग्री व चिकित्सा यंत्र को जुटाकर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में भेजेगा। नागरिक उड्डयन ब्यूरो के विभिन्न विभाग भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में जाने वाले विमानों की गारंटी करेंगे, ताकि जल्द ही अत्यावश्यक संक्रामक रोग की रोकथाम की सामग्री व चिकित्सा यंत्र को भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में भेजा जा सके।