
हाल के दिनों में कुछ देशों ने भूकंप राहत काम में चीन को सहायता देने के लिए चिकित्सा दल भेजने की आशा प्रकट की। इस का जवाब देते हुए श्री छिन कांग ने उक्त बात कही।
श्री छिन कांग ने कहा कि वनछ्वान में भूकंप आने के बाद कुछ देशों और रेड क्रॉस ने चीन को सहायता देने के लिए चिकित्सा दल भेजने की आशा प्रकट की। इस के लिए चीन सरकार व चीनी जनता ने हार्दिक आभार प्रकट किया। चीन सरकार सक्रिय रूप से राहत काम में भरसक कोशिश कर रही है और सरकार ने बहुत से सैनिकों व चिकित्सा व्यक्तियों को राहत कार्य करने के लिए विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भेजा है। राहत काम की ठोस मांग को देखते हुए चीनी रेड क्रॉस अधिकृत रूप से कुछ विदेशी चिकित्सा दलों को चिकित्सा राहत में सहायता करने के लिए चीन आने की स्वीकृति देगा। चीन राहत काम में विभिन्न देशों के साथ संपर्क जारी रखने को तैयार है। (ललिता)
