पेइंचिग समयानुसार 14 बजकर 28 मिनट पर विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों ,अंतराष्ट्रीय संगठनों में स्थित चीनी कार्यालयों और चीनी कंपनियों के कार्यकर्ताओं ,चीनी शांति सेना के आफिसरों व सैनिकों ,चीनी चिकित्सा टीम के सदस्यों ने मातृभूमि की जनता के साथ स्छवान प्रांत में आए जबरदस्त भूकंप के मृतकों का शोक मनाने के लिए 3 मिनट का मौन रखा ।
19 तारीख की सुबह से विभिन्न समय जोन में स्थित चीनी दूतावासों व महावाणिज्यों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों में स्थित कार्यालयों ,चीनी कंपनियों और चीनी शांति सेना के स्थलों पर भूकंप में मारे गये व्यक्तियों के शोक में राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाया गया ।
विदेशो में स्थित चीनी दूतावासों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों में स्थित कार्यालय में शोक स्थल भी स्थापित हुए हैं ताकि विभिन्न जगतों के व्यक्ति ,प्रवासी चीनी व विदेशी मित्र वहां जाकर अपना शोक प्रकट कर सकें ।