
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उपाध्यक्ष श्री वांग ची फा ने 18 मई को पेइचिंग में कहा कि स्छवान प्रांत और राष्ट्रीय प्रयटन विभाग की जांच के बाद पता चला है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में देशी-विदेशी कुल 10 हजार 3 सौ 86 यात्री हैं, जिन में विदेशी व थाइवान, हांगकांग और मकाओ के यात्री एक हजार 73 हैं। 18 मई को दोपहर 12 बजे तक 9 हजार 7 सौ 20 लोगों को सुरक्षित रूप से विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों से बाहर हटाया गया।
सुत्रों के अनुसार भूकंप में 54 यात्रियों की मृत्यु हुई, जिन में एक थाइवान का यात्री भी था। अब तक विदेशी यात्रियों की हताहती की रिपोर्ट नहीं है।
