2008-05-19 17:40:02

चीनी उप प्रधान मंत्री ने जोर दिया कि हमें भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम को मजबूत करना चाहिए

चीनी उप प्रधान मंत्री और चीनी राज्य परिषद के भूकंप रोकथाम व विपत्ति राहत के मुख्य कमांड के उप महा निदेशक ली ख छ्यांग ने 18 तारीख को स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में बलपूर्वक कहा कि हमें भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम को मजबूत करना चाहिए, ताकि विपत्ति के बाद बड़े संक्रमण के रोग न हों।

श्री ली ख छ्यांग ने बताया कि राहत कार्य में लोगों की जान बचाना सब से प्रथम काम है, साथ ही हमें संक्रामक रोगों की रोकथाम कार्य को भी महत्व देना चाहिए।

उन्होंने जोर दिया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम तो राहत कार्य की ही तरह महत्वपूर्ण है। हमें भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की हर एक काऊंटी व गांवों में चिकित्सा व रोग रोकथाम दल भेजने हैं। हमें रोग की निगरानी को मजबूत करके दैनिक सूचना देने की व्यवस्था की स्थापना करनी है और रोग रोकथाम के ज्ञान का प्रसार करने के लिए निर्देशन हैन्डबुक बंटवानी चाहिए।(श्याओयांग)