अमरीकी ए पी और फ्रांसीसी ए एफ पी ने 18 तारीख को चीनी नेता हू चिन थाओ के वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण दौरा करने की स्थिति की रिपोर्ट की। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री हू चिन थाओ ने 17 तारीख को गंभीर रुप से भूकंप ग्रस्त कस्बे का निरीक्षण करते समय आदेश देकर मांग की कि हमें लोगों को बचाने को सर्वप्रथम स्थान पर रखना चाहिए। हमें भूकंप ग्रस्त लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए।
रूसी रिआ नोवोस्टी ने 17 तारीख को एक लेख में कहा कि विपत्ति के सामने चीन ने साहस दिखाया। चीन के लोगों को बचाने के प्रयास को सारी दुनिया की प्रशंसा मिली है।
अमरीकी लॉस एन्जेलस टाईम्स ने 17 तारीख को लेख जारी करके कहा कि चीनी नेता ने भूकंप के घटनास्थल पर लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और खुद राहत कार्य का निर्देशन किया, यह इस बात का द्योतक है कि चीनी नेताओं को जनता की ओर बड़ा ध्यान है। चीन के विभिन्न स्थलों की जनता भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को पैसे, सामग्री आदि दे रही है । इस सब ने जाहिर है कि चीन एक जीवंत शक्ति से ओत प्रोत देश है।
इन के अलावा, पुर्तगाल, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों की मीडिया संस्थाओं ने भी अलग-अलग तौर पर लेख जारी करके चीन सरकार के द्रुत , प्रबल व सुव्यवस्थित राहत कार्य की प्रशंसा की।(श्याओयांग)