हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने विभिन्न उपायों से स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप के प्रति चीन को संवेदना और सहायता देना जारी रखा।
ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति श्री गैब्रिएल,कनाडा के प्रधान मंत्री श्री हार्पर और बोस्निया-हेर्ज़ेगोविनिअ के अध्यक्ष श्री सिलच्डज़िक ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ को संवेदना भेजी।
ताजिकस्तानी कांग्रेस की संसद के स्पीकर श्री खाइरूल्लोएव ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो को संवेदना भेजी।
मलेशिया के प्रधान मंत्री श्री बादावी, ताजिकस्तान के प्रधान मंत्री श्री ओछिलोव,फ़्रांस के प्रधान मंत्री श्री फ़िल्लोन,स्वीडन के प्रधान मंत्री श्री रेइनफ़ेल्ट और मिश्र के प्रधान मंत्री श्री नज़ीफ़ ने चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ को संवेदना भेजी।
इन के अलावा,जापानी कांग्रेस की संसद के स्पीकर श्री योहेइ कोनो,ब्रिटिश वित्त मंत्री श्री डार्लिन्ग, अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी के महासचिव श्री बारादेई ने भी चीन को संवेदना भेजी। पुर्तगाल की संसद ने चीनी जनता के प्रति संवेदना प्रकट की।
वर्तमान में रूस, जनवादी कोरिया,मन्गोलिया,जापान, तुर्की,कनाडा,समोअ,स्लोविनिया,अल्बानिया,ईरान,किर्गिस्तान, फ़्रांस,इटली और सर्बिया आदि सरकारों और यूरोपीय संघ ने चीन की सहायता की है या सहायता देंगे।(होवेइ)