2008-05-19 16:55:03

पेइचिंग मशाल रिले में उत्साह और सपना का स्थानांतरण

वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपिक मशाल की रिले चीन के सब से बड़े शहर शांगहाई में भी होगी , शांगहाई पेइचिंग ओलिंपिक का सह आयोजक शहर भी है और 2010 के विश्व मेले का आयोजक शहर भी । शांगहाई शहर में मशाल रिले के धारकों में से एक सुश्री माओ चुछन भी है । पेइचिंग मशाल के शांगहाई में आ पहुंचने के स्वागत में सुश्री माओ चुछन फिलहाल अपने साथियों के साथ बड़े उत्साह से काम कर रही हैं और विश्व के विभिन्न शहरों के बीच सुन्दर जीवन का सपना प्रेषित करने की कामनाएं संजोए रखी हुई है । सुश्री शांगहाई के विश्व मेले के कार्य समन्यव ब्यूरो के कर्मचारी है ।

फिलहाल , शांगहाई शहर के विश्व मेले के समन्यव ब्यूरो के मेले के मुख्य विषय रूपरेखा विभाग के प्रधान सहायक सुश्री माओ चुछन बहुत व्यस्त रही है , वह रोज 12 घंटों तक काम करती है । वे शहर में विश्व मेले के लिए तैयारी के काम में जुटी हुई है और विश्व मेले के मुख्य विषय के लिए रूपरेखा बना रही है । शांगहाई विश्व मेले का एक प्रमुख विषय है सुनहरा शहर और सुनहरा जीवन बनाओ। विश्व मेले के इस मुख्य विषय के रूप में लोगों को भावी सपना दिखाया जाएगा , यह विषय पेइचिंग ओलिंपिक मशाल रिले के इस नारे से मिलता जुलता है कि मशाल की अग्नि से उत्साह बढ़ाओ और भावी सपना हरेक तक पहुंचाओ । शांगहाई की मशाल रिले के एक धावक के रूप में सुश्री माओ ने कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक और शांगहाई विश्व मेले में बहुत से संपर्क मौजूद है। उन्हों ने कहा कि वर्ष 1896 में एथेन्स ओलिंपिक के बाद के दो ओलिंपिकों के साथ विश्व मेलों का आयोजन हुआ है । इस के बाद भी ओलिंपिक और विश्व मेला कई साथ साथ आयोजित हुए थे . दोनों विश्व महत्व वाले समारोह विश्व जनता का मिलन समारोह है और दोनों भिन्न भिन्न रूपों में प्रतिस्पर्धा की गतिविधियां हैं , एक खेल कौशल और शारीरिक क्षमता के प्रदर्शन के रूप में होता है और दूसरा उत्पादों की प्रदर्शनी के रूप में , दोनों में प्रतिस्पर्धा होती है । दोनों आयोजक देश को विश्व के प्रति खोलने और अपनी शक्ति प्रदर्शित करने और विश्व के साथ सांस्कृतिक संपर्क कायम करने के मौके प्रदान करते हैं ।

सुश्री माओ चुछन एक उत्साहवर्धक और सपना से ओतप्रोत महिला है ,उन्हों ने अपने मेला के विषय रूपरेखा बनाने तथा पेइचिंग मशाल रिले के धावक का काम बहुत ही मूल्यवान समझती है और उन्हें बेहतर अंजाम देने की हर कोशिश करती है , इसलिए वह शांगहाई मशाल रिले के धावक के लिए चुनी गयी है । उन्हों ने कहा कि हमें बड़े उत्साह और जोश के साथ ओलिंपिक मशाल की रिले में भाग लेना चाहिए । मशाल धारक जो भी काम करते हों या किसी भी स्थान से आये हों , उसे ईमानदारी और प्रभावदायक मुस्कान और यौवन से भरपूर्ण दौड़ के जरिए लोगों को उत्साह और सपना दिखाना चाहिए।

सुश्री माओ की आशा है कि पेइचिंग ओलिंपिक सफल होगी , यह एक सब से साधारण और सब से बुनियादी अपेक्षा है । हमारी यह भी उम्मीद है कि पेइचिंग ओलिंपिक चीनी विशेषता वाला होगा और ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में चीन की सांस्कृतिक शक्ति और श्रेष्ठता दिखायी जाएगी ।

यह एक अहम मंच है , इस मंच के माध्यम से हमें देश की सब से श्रेष्टतम विलक्षण चीजें और शानदार संस्कृति का प्रदर्शन करना चाहिए ।