2008-05-19 16:56:18

खंडहरों पर उदित जीवन की नयी आशा

चीन के सछ्वान प्रांत के विन्छ्वान कांउटी में आये भयंकर भूकंप से पैदा हुई विनाशकारी तबाही के कारण सभी चीनी लोगों में भारी दुख और वेदना उत्पन्न हुई है। भूकंप पीड़ितों के प्रति हरेक चीनी ने अभूतपूर्व संवेदना प्रकट की है और उन्हें सहायता देने के लिए अपनी शक्ति अर्पित की है । जिन में से सुश्री फान चांगश्वी और उन के द्वारा स्थापित सच्चा प्यार नामक परोपकारी कोष के सभी सदस्य उल्लेखनीय है । आज के इस विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत सुश्री फान चांगश्वी के बारे में एक रिपोर्ट।

इंटरनेट पर आप को सच्चा प्यार नामक वेबसाइट आसानी से देखने को मिलता है, जो 4 अक्तूबर 2007 को खोली गयी है । सच्चा प्यार नामक परोपकारी कोष का उद्देश्य पश्चिमी चीन के गरीब क्षेत्रों में शिक्षा कार्य के विकास को सहायता प्रदान करना है ।

14 मई को विन्छवान में भयंकर भूकंप आने के बाद तीसरे दिन , हमारे संवाददाता की शांगहाई नागरिक मालमा विभाग में सुश्री फान चांग श्वी से मुलाकात हुई । उन्हों ने संवाददाता को बताया कि उन्हों ने पश्चिमी चीन के क्षेत्र में शिक्षा विकास को सहयता देने के उद्देश्य में सच्चा प्यार नामक कोष कायम किया है । इस कोष के अच्छे संचालन के लिए उन्हों ने अपने पति के साथ अपनी पहले की नौकरी भी छोड़ दी ।

विन्छान में भूकंप आने के बाद सुश्री फान चांग श्वी के कोष ने आठ हजार तंबू खरीदे और भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को पहुंचाने के लिए वे इस समय शांगहाई शहर के नागरिक मामला विभाग से संबंधिक काम के लिए संपर्क कर रही हैं । विन्छान में आये भूकंप से उत्पन्न अभूतपूर्व तबाही को देख कर उन्हें असह्य दुखी हुई है । उन्हों ने क्रन्दित आवाज में कहाः

पिछले साल ,हम ने विन्छान के निकट आपा प्रिफैक्चर में दो शिक्षा केन्द्रों की योजना बनायी थीं , लेकिन बड़ी दुखी की बात है कि वहां विनाशकारी भूकंप आया । भूकंप आने के बाद हम ने तुरंत चंदा जुटाने का काम शुरू किया , दो दिन में ही पांच लाख य्वान की धन राशि इकट्ठे की , जिस से 8000 तंबू खरीदे गए । हमारी आशा है कि ये राहत सामग्री जल्दी ही भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को पहुंचाया जा सकेगी ।

आपा प्रिफेक्चर का पूरा नाम आपा तिब्बत व छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर है , जो मौजूदा भूकंप में सब से गंभीर रूप से ग्रस्त क्षेत्रों में शामिल है । आपा सछ्वान प्रांत के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित है , जिस के तहत विन्छान , ली श्यान , मोश्यान , चिनछ्वान ,मालखांग और सोंगफान काऊंटियां होती हैं । आपा सछ्वान प्रांत का दूसरा बड़ा तिब्बती आबादी इलाका है और छ्यांग जाति का मुख्य आबादी इलाका । अतीत में चीनी लाल सेना अपने लम्बे अभियान के दौरान इस क्षेत्र से गुजरी थी और यहां बर्फिली पहाड़ और दलदल घास मैदान को पार कर गयी थी । अपने राहत कार्य की चर्चा में सुश्री फान चांगश्वी ने कहाः

हम नागरिक मामला विभाग में राहत सामग्री भेजने की औपचारिकता के लिए मोहर लगवाने आये हैं , इस के बाद हम तुरंत पूर्वी चीन एयर लाइन्स से हवाई परिवहन के लिए संपर्क करने जाएंगे । हमें पता चला है कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री सछ्वान प्रांत की राजधानी छङतू और तुछांगयान शहर के पास जमा हुई है , भूकंप से सभी मार्ग बर्बाद होने के कारण राहत सामग्री भूकंप के केन्द्र स्थल में पहुंचाना अत्यन्त कठिन है ।

सुश्री फान के काम में और अधिक खलल नहीं देने के लिए हम ने जल्द ही उन से विदा ली । और कुछ दिन के बाद हम ने सच्चा प्यार नामक वेबसाइट को खोल कर कोष की राहत सामग्री के परिवहन की हालत जानना चाहा । जब हम ने सच्चा प्यार नामक वेबसाइट खोला , तो साइट पर दी गयी रिपोर्टों से हम बहुत प्रभावित हो गए । सच्चा प्यार नामक वेबसाइट पर ये रिपोर्टें दी गयी हैं.

12 मई 2008 को हमें एक दोस्त द्वारा भेजे एस एम एस से पता चला है कि सछ्वान प्रांत में भयंकर भूकंप आया है , जिस का केन्द्र विन्छवान में है । हम प्रार्थना करते हैं कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोग कुशल रहें .

13 मई को नागरिका मामला विभाग के प्रधान चओ ने हमें बताया कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को तंबू , बिस्तर , फास्ट खाद्य पदार्थ और दवा की सख्त आवश्यकता है । संक्षिप्त विचार विमर्श के बाद हम ने दोस्तों से चंदा जुटाने का सुझाव पेश किया कि पीड़ितों के लिए हम कम से कम 1000 तंबू जुटाएंगे ।

14 मई को दक्षिण चीन के शनजन शहर से आए एक यात्री विमान में हम द्वारा समर्पित पहले खेप की राहत सामग्री चढायी गयी , जिस में तीन सौ तंबू है । 15 तारीख को हम ने शनजन शहर में फिर 1000 तंबू जुटाए और 26 हजार श्रम में उपयोगी जोड़ा दस्ताने इकट्ठे किए । इस के अलावा चंदा स्वरूप 8 लाख 36 हजार एक सौ 94 य्वान भी प्राप्त हुए ।

16 मई को हमारी दूसरे खेप की राहत सामग्री सुभीता से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को रवाना की गयीः प्यार के साथ जीवन की आशा मिलेगी ।

17 मई को हम ने शांगहाई शहर से 3537 तंबू , 4720 बिस्तर और 10000 वर्गमीटर पानी रोधक कपड़े भूकंप ग्रस्त शिफांग व माइआन आदि 6 काऊंटियों तक पहुंचाए जा चुके हैं । राहत सामग्री के साथ सहायता देने के लिए कुछ स्वयंसेवक छात्र भी हैं ।

सच्चा प्यार नामक वेबसाइट पर यह भी लिखा गया हैः 16 मई की सुबह शनजन शहर स्थित सछ्वान प्रांत के कार्यालय से पता चला है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को मेडिकल दस्तानों मार्कों , दवाओं , टार्चों , शिशु के लिए दुध पाउडरों और गर्मी से बचने वाली सामग्रियों की आपात जरूरत है ।

हमारा सच्चा प्यार नामक कोष छोटा है , लेकिन ऐसे एक एक संगठनों के मिलने से एक शक्तिशाली ताकत बन सकती है । इसी तरह हम प्राकृतिक प्रकोप पर विजय पा सकते हैं । आइये , हम एक साथ मिल कर सहायता के लिए आएं और हम सभी लोगों की राहत सहायता से भूकंप से हुए खंडहरों पर जीवन की आशा उत्पन्न होगी ।