2008-05-19 10:25:52

चीनी भूकंप ब्यूरो के संबंधित विशेषज्ञों ने कहा कि भूकंप के दर्जे का संशोधन करना अंतरराष्ट्रीय नियमों से मेल खाता है

चीन के प्रमुख पत्र जन-दैनिक से मिली खबर के अनुसार, 18 मई को भूकंप की पूरी जांच करने के बाद चीनी भूकंप ब्यूरो ने चीन के स्छ्वान प्रांत में आए अति बड़े भूकंप के दर्जे को रिएक्टर 7.8 से 8.0 तक बढ़ाया। चीनी भूकंप ब्यूरो के संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के दर्जे का संशोधन करना अंतरराष्ट्रीय नियम है।

12 मई को चीन के स्छ्वान प्रांत में भूकंप आने के बाद चीनी भूकंप केंद्र ने राष्ट्रीय भूकंप नेट की जांच के अनुसार भूकंप को 7.8 रिएक्टर निश्चित किया। अंतरराष्ट्रीय नियम के अनुसार, भूकंप के विशेषज्ञों ने और ज्यादा सामग्रियों की जांच करके अनुसंधान करने के बाद वर्तमान भूकंप के दर्जे को 8.0 रिएक्टर तक तय किया।(श्याओयांग)