2008-05-18 18:34:15

18 मई की शाम के चार बजे तक कुल 36563 लोगों की जान बचाई गई है

18 मई की शाम के चार बजे तक कुल 36563 लोगों की जान बचाई गई है। भूकंप से 31900 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 2 लाख 10 हजार घायल हुए हैं।

आंकड़ों के अनुसार अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक सैनिकों व पुलिसकर्मियों ने भूकंप राहत कार्य में भाग लिया है।

चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता श्री हू छांग मिंग ने कहा कि 12 मई को सीछवान में भूकंप आने के बाद सेना ने राहत कार्य के लिए आधुनिक संस्थापनों का प्रयोग किया। अब तक 550 से ज्यादा किलोमिटर मार्गों की आपात मरम्मत की गई और 20 हजार से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर बचाया गया है। (ललिता)