17 तारीख की शाम तक बचावकर्ताओं ने भूंकप प्रभावित क्षेत्रों के मलबे में से कुल 33434 व्यक्ति को बाहर निकालकर उनकी जान बचाने में सफलता हासिल की है ।
उधऱ चीनी सेना ने हैलिकप्टर से भूंकप के केंद्रीय क्षेत्र इंग शो कस्बे से 595 घायलों को बाहर पहुंचाया ,इस तरह इंग शो कस्बे में कोई गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति नहीं रहा है ।
17 तारीख की दोपहर के दो बजे तक चीन में हुए भूकंप में कुल 32477 व्यक्ति मारे गये और लगभग 2 लाख 109 लोग घायल हुए हैं। 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ,जिन में से 40हजार से अधिक व्यक्ति अब भी इलाज के लिए अस्पताल में ठहरे हुए हैं ।