2008-05-18 17:10:59

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने सीछवान में भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जारी रखा

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने 17 तारीख को सीछवान प्रांत के भूंकप के केंद्रीय क्षेत्र वन छुंन पहुंचकर वहां की स्थिति का दौरा किया और बचाव व राहत कार्य का निर्देशन किया ।

उन्होंने एक मिडिल स्कूल के बचाव स्थल पर सेना के अफ्सरों व जवानों से थकान से न डरने, बचाव काम बरकरार रखने का अनुरोध किया ताकि इस आपदा से हुई हानि को न्यूनतम हद तक घटाया जाए।श्री हू चिन ताओ ने गंभीर रूप से प्रभावित स्थानीय कारखानों को भी देखा और राहत व बचाव कार्य के साथ उतपादन की बहाली व कारखाने के पुननिर्माण पर भी ध्यान देने को कहा।

श्री हू चिन ताओ ने 17 तारीख की रात सीछवान प्रांत की राजधानी चेन तू मे बैठक बुलाकर अगले दौर के बचाव काम का इंतजाम किया ।उन्होंने बल देकर कहा कि वर्तमान में बचाव व राहत की गंभीर स्थिति अब भी गंभीर है और समय बहुत कम है ।उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न स्तरों की सरकारों व संबंधित केंद्रीय विभागों से बचाव व राहत कार्य को सब से अहम व सब से फौरी काम बरतने की मांग की ।उन्होंने कहा कि हमें समय पर बचाव काम जारी रखना और घायल हुए व्यक्तियों का इलाज करना चाहिए ।इस के अलावा हमें प्रभावित लोगों के बुनियादी जीवन का बंदोबस्त करना ,नष्ट हुए बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत करना और पुननिर्माण के लिए तैयारी करनी चाहिए।

18 तारीख को श्री हू चिन ताओ ने सीछवान प्रांत के प्रभावित क्षेत्र शी फांग शहर का भी दौरा किया ।