चीन के सछ्वान के वन छ्वान काऊंटी में भूकंप आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इधर के दिनों में चीन के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ सहायता भी प्रदान की है।
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति म्बेकी, अर्जेनटिनाई राष्ट्रपति क्रिस्टिना, व गुयानाई राष्ट्रपति जागडेओ ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ को तार भेजकर संवेदना व्यक्त की है।
रूसी संघीय आयोग के अध्यक्ष मिरोनोव, बैलारूस संसद के अध्यक्ष बोबोव, कजाखस्तानी संसद के अध्यक्ष टोकाएव, फ्रांसीसी संसद के अध्यक्ष अकोयेर ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू बांग क्वो को भूंकप संकट के प्रति संवेदना प्रकट की।
इस के अलावा, फिजी काम चलाऊ सरकार के विदेश मंत्री, न्यूजीलैंड संसद, बोलिविया संसद, अंतर्राष्ट्रीय आप्रवासी संगठन, विश्व आर्थिक मंच ने भी चीन के सीछवान भूंकप के प्रति अपनी अपनी संवेदना प्रकट की हैं ।
मलैशिया, आस्ट्रलिया, इटली, होलैंड, स्पेन आदि देशों ने अलग अलग तौर पर चीन को सहायता प्रदान करने का वचन दिया है ।
स्वीजरलैंड के मरक्युरिया व हानटेक कंपनी ने स्वीजरलैंड स्थित चीनी दूतावासों के जरिये सछ्वान को राहत धनराशि प्रदत्त की है।